कोटद्वार में दुकान से डेढ़ लाख की चोरी, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में चोरों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए बदरीनाथ मार्ग पर एक दुकान में बीती रात को चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। करीब डेढ़ लाख की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चोर की तलाश शुरू की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।
गिवई स्रोत निवासी सुधा चौहान पत्नी स्व. अशोक कुमार की बदरीनाथ मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के पास दुकान है। सोमवार सुबह जब वह दुकान पर आई तो दुकान के शटर के ताले खुले हुए थे। इसके बाद घटना का पता चला। सुधा चौहान ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुनील पंवार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान का मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी ली। सुधा चौहान ने पुलिस को दर्ज कराई तहरीर में बताया कि बीती रविवार देर सांय वह दुकान को बंद कर घर चली गई थी, सोमवार सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए आई तो दुकान के शटर के ताले खुले हुए थे। उन्होंने बताया कि चोर दुकान में रखी करीब डेढ़ लाख की नगदी ले गये है। इस संबंध में बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि दुकानदार सुधा चौहान की ओर से दुकान से डेढ़ लाख रूपये चोरी होने की तहरीर दर्ज कराई है। पुलिस चोरी मामले की जांच में जुटी है। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।