कोटद्वार में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में 13 लोग कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिससे प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं लोग लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता नही है। कोटद्वार में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। शुक्रवार को 13 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार घमण्डपुर कोटद्वार निवासी 42 वर्षीय महिला, कंडारी कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय महिला, गाड़ीघाट निवासी 25 वर्षीय युवक, पदमपुर सुखरो निवासी 50 वर्षीय महिला, जौनपुर निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, गिवई स्रोत निवासी 49 वर्षीय महिला, कंडारी कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवती, थाना कोटद्वार में तैनात 29 वर्षीय पुलिस कर्मी, लालपुर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, कोटडीढांग सनेह निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, काशीरामपुर मल्ला निवासी 36 वर्षीय युवक, बालासौंड निवासी 30 महिला की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने विगत 9 सितम्बर को कोरोना जांच के लिए उक्त लोगों के सैंपल लिये थे। उक्त सभी लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोटद्वार में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिससे लोग दहशत में है।
बता दें कि गत 10 सितम्बर को कोटद्वार में 13, 9 सितम्बर को चार, 8 सितम्बर को तीन, 7 सितम्बर को कोटद्वार तहसील क्षेत्र में 18, 6 सितम्बर को 6, 5 सितम्बर को पांच, 4 सितम्बर को 20, 3 सितम्बर को 23, 2 सितम्बर को 11, 1 सितम्बर को एक कोरोना मरीज सामने आया था। सितम्बर माह में अब तक लगभग 136 लोग कोटद्वार तहसील में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया जारहा है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।