कोटद्वार में जाम से शहरवासी परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर में दिन प्रतिदिन जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। सोमवार को भी पूरे दिन शहरवासी जाम से परेशान रहे। शहर के मुख्य चौराहों पर जाम लगा रहा। हालांकि पुलिस कर्मी जाम हटाने की मशक्कत में जुटे रहे लेकिन प्रयास के बावजूद भी कुछ देर के बाद पुन: जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही थी।
कोटद्वार शहर में जाम की समस्या आम बात हो गई है। जमा लगने का मुख्य कारण सड़कों के किनारे खड़े आढ़े तिरछे वाहनों व ठेलियां भी है। सड़क के दोनों ओर वाहन और ठेली खड़ी होने से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है। इस समस्या को बढ़ाने में सड़क के किनारे फैले अतिक्रमण भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि प्रशासन के लोग अतिक्रमण को हटाने के लिए समय-समय पर कार्रवाई जरूर करते हैं लेकिन नियमित कार्रवाई नहीं होने के कारण पुन: सड़क के दोनों ओर ठेलियां लगा दी जाती है। परिणाम स्वरूप सड़क काफी संकीर्ण हो जाती है। जिसका दुष्परिणाम जाम के रूप में आए दिन लोगों को झेलना पड़ता है। त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। शहर के बाजारों में भी भीड़ बढ़ने लगी है। जिसके चलते बाजारों में यातायात व्यवस्था ध्वस्त होने लगी है। जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस व्यवस्था नहीं किए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। सोमवार को शहर में जाम से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लालबत्ती चौराहे से झंड़ाचौक तक जाम लगा रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने लोगों से सड़क किनारे सफेद पट्टी के बाहर वाहन और ठेली खड़ी न करने की अपील की है। कोतवाल ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग की भी अपील की।