कोटद्वार में कच्ची शराब भी आ रही है, तीस लीटर के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। सनेह से लेकर सिगड्डी तक अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस छोटे तस्कारों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि बड़े तस्करों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है।
पुलिस ने मोटाढांक से एक युवक को तीस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कांस्टेबल दीपक कुमार, अनिल कुमार बीती बुधवार देर सांय को मोटाढांक क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मोटाढांक चौराहे के पास एक युवक बाइक में केन टांगकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब बाइक को रोककर तलाशी ली तो केन में तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर पुलिस कर्मी युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये। जहां पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम गोविन्द पुत्र गुरूनाम निवासी ग्राम बीरबान थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी बताया। कोतवाल ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कच्ची शराब के परिवहन में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है। अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।