कोटद्वार में कोरोना वैक्सीनेशन लगाने को चार केन्द्रों में हुआ ट्रायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील के राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार, स्वास्थ्य केन्द्र लालपानी, राजकीय आयुवेर्दिक चिकित्सालय सिम्मलचौड़, स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा में कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाने को चार केन्द्रों में मॉक ड्रिल किया गया।
कोविड वैक्सीनेशन पूर्वाभ्यास के लिए शासन की गाइड लाइन के अनुसार प्रशासन ने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्टे्रट, पर्यवेक्षक तथा हेल्थ वर्कस की पर्याप्त संख्या में तैनाती करते हुए वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की थी। कोटद्वार में चार केन्द्रों पर सुबह ठीक 10 बजे पूर्वाभ्यास शुरू हुआ। वैक्सीनेशन लगाने के लिए जिन वालंटियर्स को बुलाया गया था। उन्हें आईडी देखने के बाद वैक्सीनेशन कक्ष में प्रवेश दिया गया। यहां मेडिकल टीम ने सबसे पहले वैक्सीनेशन के संबध में जानकारी दी। इसके बाद वैक्सीनेशन कक्ष में टीका लगाने का अभ्यास किया। इस दौरान शारीरिक दूरी का भी पूरी तरह से ख्याल रखा गया। वैक्सीनेशन लगने के बाद रिएक्शन होने की भी मॉकड्रिल हुई। वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास के दौरान एक केन्द्र पर 25 लोगों को चुना गया था। प्रक्रिया के लिए एएनएम के पास पहले वैक्सीनेशन लगवाने वालों की सूची पहुंची। इसके बाद एक-एक करके लोगों को ट्रायल के लिए भेजा गया। आधार कार्ड से पहचान कर सभी को ड्राइ रन के रूप में सीरिंज लगाई गई। वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हें केंद्र पर ही बनाए गए निगरानी कक्ष में आधा घंटा निगरानी में रखा गया। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार, स्वास्थ्य केन्द्र लालपानी, राजकीय आयुवेर्दिक चिकित्सालय सिम्मलचौड़, स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा पर वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल किया गया। मॉल ड्रिल के लिए वैक्सीनेशन की लिस्ट बनाई गई थी, गत सोमवार सांय को उन्हें मैसेज किया गया था कि वह वैक्सीनेशन के लिए उक्त केन्द्रों पर पहुंचे।