बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, मिले रिकॉर्ड 11 मरीज, मटियाली गांव में संक्रमितों की संख्या पहुंची 14

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बाकी पौड़ी जिले को भी लिये लपेट में, कुल संख्या हुई 591
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को निगम के अन्तर्गत एक सप्ताह में रिकॉर्ड 11 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है। इसके अलावा लैंसडौन तहसील के अन्तर्गत मटियाली गांव में फिर 6 लोगों में बुधवार को कोरोना वायरस पाया गया है। अब इस गांव में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 14 हो गई है। इसके अलावा एकेश्वर ब्लॉक में एक और रिखणीखाल ब्लॉक में दो महिलाओं में कोरोना वायरस मिला। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से लोग दहशत में है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार गंगा दत्त जोशी मार्ग कोटद्वार निवासी 22 वर्षीय युवक, जौनपुर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, कोतवाली कोटद्वार में तैनात 35 वर्षीय फायरकर्मी, बलभद्रपुर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, हरसिंहपुर निवासी 23 वर्षीय, गोविन्द नगर निवासी 60 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा रेवाड़ी निवासी 28 वर्षीय युवक, नजीबाबाद निवासी 35 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक, बीएचईएल हरिद्वार निवासी 44 वर्षीय युवक पिछले दिनों कोटद्वार आये थे। कौड़िया चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे थे। बुधवार को इन सभी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फायर कर्मी हरिद्वार जिले का निवासी है। वह विगत 18 अगस्त को छुट्टी से लौटा था। कर्मी का कोरोना टेस्ट कराकर होम आइसोलेट किया गया था। फायर कर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। लैंसडौन तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत द्वारीखाल ब्लॉक के मटियाली डाडामंडी निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति, सात वर्षीय बालिका, 55 वर्षीय व्यक्ति, 61 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय बालिका में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एकेश्वर ब्लॉक के नौगांवखाल निवासी 14 वर्षीय बालक, रिखणीखाल ब्लॉक निवासी 69 वर्षीय महिला और 31 महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विगत 30 और 31 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिये थे। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव आये लोगों को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार और कोविड केयर सेंटर कौड़िया में आइसोलेट कर दिया है।

खिर्सू ब्लॉक में मिले 11 नये कोरोना मरीज, पौड़ी जिले में संख्या पहुंची 591
जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले चार-पांच दिनों से खिर्सू ब्लॉक में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। बुधवार को खिूर्स ब्लॉक में 11, पौड़ी में तीन, थलीसैंण ब्लॉक में 1, कोटद्वार तहसील में 11, लैंसडौन तहसील 6, एकेश्वर ब्लॉक में एक और रिखणीखाल ब्लॉक में दो महिलाओं सहित पौड़ी जिले में 40 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पौड़ी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 550 से बढ़कर 591 हो गई है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार चमोली जनपद निवासी 29 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर बेस हॉस्पीटल श्रीकोट में भर्ती किया गया है। खिूर्स ब्लॉक निवासी 53 वर्षीय महिला, सात वर्षीय बालक, 60 वर्षीय व्यक्ति, 75 वर्षीय व्यक्ति, 36 वर्षीय युवक, 54 वर्षीय व्यक्ति, 32 वर्षीय युवक, 70 वर्षीय व्यक्ति, 32 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया है। पौड़ी निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति, 27 वर्षीय व्यक्ति, 25 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें डीसीसीसी डोब श्रीकोट हॉस्पीटल में आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा थलीसैंण ब्लॉक निवासी 42 वर्षीय युवक कोट ब्लॉक निवासी 23 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। टिहरी जिला निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति, 24 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।

कोटद्वार तहसील में एसडीएम सहित 31 कर्मचारियों कोरोना निगेटिव
कोटद्वार तहसील के कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में आये परिवार के 10 लोगों को राजकीय बेस अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। जबकि एसडीएम सहित 31 कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। गत मंगलवार देर सांय को कोटद्वार तहसील में एक स्टॉफ में कोरोना वायरस मिलने से तहसील दो दिन के लिए बंद कर दी गई थी। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तहसील के 31 कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए रैपिड एंजीजन सैंपल लिये। सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में आये परिवार के दस सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। तहसील को सेनेटाइज करा दिया गया है। तहसील 4 सितम्बर को खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!