कोटद्वार में लगातार मिल रहें हैं कोरोना मरीज फिर भी लोग दिख रहे हैं बेफ्रिक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है। हर दिन नगर में आठ से पन्द्रह केस सामने आ रहे हैं। बीते एक सप्ताह में नगर में पांच दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ते देख नगर में हडकंप का माहौल है।
कोटद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या से जहां लोग दहशत में है, वहीं प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जिस दिन कोटद्वार में कोरोना मरीज सामने नहीं आये हो। नगर में जिस तरह हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे है। उससे प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई है। बाजार में उमड़ रही लोगों की भीड़ को देखकर भी कहीं ऐसा नहीं लग रहा है कि कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। जबकि शासन की ओर से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने, सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने की गाइड लाइन जारी की गई है। इसके बावजूद लोग न तो मास्क लगा रहे हैं न दो गज की दूरी का ख्याल रख रहे हैं। खतरा इस बात का है कि लॉकडाउन के दौरान संयमित रहे लोगों पर यही लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए। कोरोना को रोकने के लिए लंबे लॉकडाउन का लोगों ने खूब पालन किया। अब अनलॉक-5 में मिली छूट से बाजारों में सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है। बेवजह घूमने वालों की संख्या भी कम नहीं है। सड़कों पर जगह-जगह वाहनों के कारण जाम लग रहा है। ज्वेलर्स, गारमेंट, हार्डवेयर, किराना, फुटवियर, साड़ी, बर्तन की दुकानों, चाट-बिरयानी के ठेलों पर पहुंचने वाले लोग बिना मास्क के पहुंच रहे हैं। किसी को दो गज की दूरी का पालन करने का जरा सा भी ध्यान नहीं है। शहर में हर ओर कोरोना के खतरे से बेफिक्र भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है मानों पुलिस व प्रशासन की ओर से सख्ती कम हो जाने से लोग ये मान बैठे हैं कि अब तो शहर से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ही टल गया है। बाजार में हर दुकान पर सैनिटाइजर से ग्राहकों के हाथ साफ कराने, मास्क लगाने की शर्तों के पालन की सख्त हिदायत दी गई है। फिर भी दुकानों पर सैनिटाइजर केवल शो-पीस के रूप में रखा रहता है और मास्क लगाना कोई जरूरी ही नहीं समझता है। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ सुरक्षा के मापदंडों का जरा भी पालन नहीं कर रही है न ही दुकानदार सजग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *