कोटद्वार में मोबाइल फोन के साथ चोर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। बरामद किये गये मोबाइल फोन की कीमत दस हजार रूपये बताई गई है। पुलिस का दावा है कि दस घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गत शनिवार को पुनीत कुमार पुत्र सत्य प्रकाश निवासी स्टेशन रोड ने मोबाइल चोरी की तहरीर दर्ज कराई थी। पुनीत कुमार ने पुलिस को बताया था कि शनिवार को अज्ञात व्यक्ति ने मेरे घर से नीले रंग का मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाई आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल ने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। बीती शनिवार देर सांय को पुलिस टीम एक युवक को चोरी के मोबाइल फोन के साथ पटेल मार्ग तिराहे से गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनीष उर्फ रोनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी खुमराह बस्ती आमपड़ाव निवासी बताया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशा करने के लिए चोरी करता था। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में चोरी, आम्र्स एक्ट, आईपीसी की धारा 110 के तहत चार अभियोग पंजीकृत है। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील पंवार, कांस्टेबल चरण सिंह, राजकुमार, गजेन्द्र, कुलदीप आदि शामिल थे।