कोटद्वार में नौकरी के नाम पर 8 लाख 96 हजार रूपये की ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने नौकरी के नाम पर 8 लाख 96 हजार रूपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 8500 रूपये, विभिन्न बैंकों के एटीएम, पासबुक, आधार कार्ड, पहचान पत्र, अखबार का विज्ञापन, मोबाईल सिम आदि भी बरामद किये है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 20 जनवरी 2021 को प्रेम सिंह नेगी निवासी घमण्डपुर कोटद्वार ने तहरीर दर्ज कराई थी कि सुनील चौधरी आदि द्वारा ऑक्सीजन कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख 96 हजार रूपये अलग-अलग खातों में जमा कराये, लेकिन नौकरी नहीं लगाई। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक अजय भट्ट को सौंपी गई। मामले के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम में साईबर सैल प्रभारी रफत अली, उपनिरीक्षक अजय भट्ट, कांस्टेबल अमरजीत, कैलाश, अरविन्द राय शामिल थे। इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस के माध्यम से तलाश कर व ठोस पतारसी सुरागरसी की गई। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से तीन युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली कोटद्वार लाया गया। जहां युवकों ने अपना नाम नेहरू नगर गाजियाबाद निवासी अतुल चन्द्र पुत्र नरेश शर्मा, नन्द्रग्राम गाजियाबाद निवासी अंकित ठाकुर पुत्र कुशलपाल सिंह, मोदीनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी राजीव कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद बताया। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों से 8500 रूपये, विभिन्न बैंकों के एटीएम, पासबुक, आधार कार्ड, पहचान पत्र, अखबार का विज्ञापन, मोबाईल सिम आदि भी बरामद किये।