कोटद्वार में पटाखा व्यापारियों पर छापे, एक दुकान सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दीपावली पर अवैध तरीके से पटाखे बेचने पर प्रशासन सख्त हो गया है। सोमवार को प्रशासन की टीम ने बाजार में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक दुकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे पटाखे बरामद किये है। प्रशासन ने दुकान को सीज कर दिया है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि बाजार में बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री करने की सूचना मिली थी। सोमवार को एसडीएम योगेश मेहरा, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट सहित प्रशासन की टीम ने बाजार में छापेमारी की। इस दौरान एक दुकान से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे पटाखे मिले। इस दुकान पर रखे अवैध पटाखों को जब्त करते हुए सीज कर दिया गया। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि बाजार में होलसेल और फुटकर में अवैध तरीके से पटाखे बेचे जा रहे है। जबकि दीपावली के दौरान बाजार में पटाखे बेचने पर पूर्व में ही प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को छापेमारी के दौरान एक दुकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए है। दुकान स्वामी के पास न तो पटाखे बेचने का लाईसेंस और ना ही स्टॉक रखने का लाइसेंस है। जिस पर दुकान को सीज कर दिया है। दुकान स्वामी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने व्यापारियों से बिना लाईसेंस के पटाखे बचने व स्टॉॅक ना करने की अपील की है।