कोटद्वार में सड़के बनी तालाब, राहगीर परेशानी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश में शहर और आसपास के क्षेत्रों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं। जिससे वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा।
मंगलवार देर रात शुरू हुई बारिश बुधवार को सुबह भी जारी रही, झमाझम बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत मोटर नगर, देवी रोड, पदमपुर, काशीरामपुर तल्ला, कौड़िया, मालगोदाम रोड, गाड़ीघाट, गोविन्दनगर, सिताबपुर रोड, देवीरोड, मानपुर, पदमपुर समेत कई इलाकों में जलभराव होने के साथ ही सड़क का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली की वजह से बरसाती नालों का सारा पानी इन दिनों कोटद्वार की सड़कों पर देखा जा सकता है। स्थानीय निवासी हेमंत, जसबीर, सूरज कुमार का कहना है कि पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण हर बार बारिश में शहर की सड़कें नालों में तब्दील हो जाती हैं, जिस कारण आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन निगम प्रशासन सब जानने के बावजूद सुध लेने को तैयार नहीं है। थानीय लोगों का कहना है कि निगम क्षेत्र में बरसात के समय पानी भरना आम बात है। यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है। जगह-जगह नालियां कूड़े और कचरे से भरी पड़ी है। बारिश होने से नालियों का सारा कूड़ा-कचरा सड़क पर बहने लगा। जिस कारण राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस समस्या के निराकण के लिए नगर निगम प्रशासन को ठोस योजना बनाने की जरूरत है।