कोटद्वार में सार्वजनिक स्थलों को सैनेटाइज किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। फायर ब्रिगेड की गाड़ी से रविवार को कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों व सरकारी आवासीय परिसरों को सैनिटाइज किया गया। वहीं पूर्व की भांति रविवार को पूरा बाजार बंद रहा। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही।
शनिवार को फायर बिग्रेड की गाड़ी की बदरीनाथ मार्ग, तहसील परिसर, जिला सहकारी बैंक, मुख्य डाकघर, कोतवाली, सीओ कार्यालय, एएसपी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय सहित झण्डाचौक, बस अड्डा, गोखले मार्ग के साथ ही विभिन्न बैंकों के परिसरों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है। नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना संकट के समय नगर निगम क्षेत्र में लगातार सैनिटाइजेशन का काम जारी है। पिछले लगभग चार-पांच माह से हर रविवार को सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया जा रहा है। कर्मचारियों द्वारा लगातार सभी सार्वजनिक स्थलों, जैसे बैंक, एटीएम, सब्जी मंडी, मंदिर, गुरुद्वारे सभी जगह सैनिटाइज किया जा रहा है। जहां भी नए मामले का पता चलता है वहां पर कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा मानको का पालन करते हुए उस घर को पूर्णतया सैनिटाइज किया जाता है। जिससे संक्रमण फैलने की संभावना कम से कम रहे।