जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में कोरोना माहमारी को देखते हुए प्रदेश सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी द्वारा साप्ताहिक लॉकडाउन के तहत आज पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश किए गए थे। जिसके तहत आवश्यक सेवाओं में दूध की बिक्री के लिए दुकाने सुबह 9 बजे तक ही खुली रही और उसके बाद अनावश्यक रूप से सड़कों पर चलने वालों का पुलिस चालान करती दिखाई दी। वहीं कोटद्वार नगर के शराब के ठेके लॉकडाउन की परवाह किए बिना बदस्तूर खुले रहे। इस मामले में आबकारी निरीक्षक ने कहा कि हमें शराब के ठेके बंद करने का कोई आदेश प्राप्त नही हुआ है।
लगातार बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बाद रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में साप्ताहिक बंदी का आदेश जारी कर दिया था। पुलिस भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाकर अनावश्यक वाहनों पर घूम रहे लोगों के चालान काटे जा रहे है। सरकारी आदेश में आवश्यक सेवाओं को ही खोले जाने के निर्देश सभी जिलों को दिए गए हैं। आबकारी निरीक्षक कोटद्वार एएस चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से सनेह और मंडी समिति के निकट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को बंद करने के आदेश दिए थे। मेरे पास कोटद्वार की दुकान बंद करने के कोई आदेश नहीं है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले लगभग 100 लोगों का चालान काटा गया है।