कोटद्वार में सीवर लाइन के खुले चैंबर दुर्घटना को दे रहे न्यौता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह सीवर के चैंबर क्षतिग्रस्त हो रखे है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से इन्हें दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। जिस कारण शहर वासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं हर पल दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना हुआ है। लोग कई बार जल संस्थान से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन चैंबरों को ठीक नहीं किया गया है।
आमपड़ाव और गाड़ीघाट में सीवर के चैंबर टूटे पड़े है। ऐसे में शहरवासी जान जोखिम में डालकर सड़कों से होकर गुजरने को मजबूर है। वहीं इन मार्गों से होकर आवाजाही करने वाले कई लोगों के वाहन आए दिन अनियंत्रित हो रहे और चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। संबंधित विभाग क्षतिग्रस्त चैंबरों को दुरुस्त करने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि विभाग को चैंबरों के टूटने की जानकारी होने के बाद भी इन्हें ठीक नहीं करवाया जा रहा है। जबकि शहर की पॉश कॉलोनियों से लेकर मोहल्लों में जगह-जगह चैंबर टूट रखे हैं। स्थानीय निवासी आशराम ने बताया कि शहर में कई इलाकों में सीवर लाइन के चैंबर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। विभाग क्षतिग्रस्त चैंबरों की सुध नहीं ले रहा है। आए दिन लोग इन चैंबरों में गिरकर घायल हो रहे हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। आमपड़ाव में क्षतिग्रस्त चैंबर कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते है। उधर, जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता एलसी रमोला का कहना है कि जिन स्थानों पर सीवर के चैंबर क्षतिग्रस्त हो रखे हैं। उन स्थानों को चिन्हित किया गया है। जल्द ही सभी टूटे हुए सीवर के चैंबरों को ठीक करवा दिया जाएगा। अधिनस्थों को क्षतिग्रस्त सीवर चैंबर के मरम्मत के निर्देश दे दिए हैं।