कोटद्वार में स्मैक का कारोबार जोरों पर, 10.55 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में स्मैक की तस्करी लगातार बढ़ रही है। पुलिस इस कारोबार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। क्षेत्र में सूनसान जगह किशोर और नौजवानों के स्मैक के कश लगाने के अड्डे बने हुए है। पुराने खंडहर इनके लिए स्मैक पीने के सुरक्षित अड्डे बने हुए हैं। नौजवान स्मैक के नशे की लत में पड़कर जिन्दगी को तबाह कर रहे है।
पुलिस ने एक युवक को 10.55 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार देर सांय को उपनिरीक्षक मनोज सिंह रावत कांस्टेबल गजेन्द्र कुमार, विनीत कुमार, सोनू कुमार के साथ लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान राजकीय स्टेडियम के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस कर्मियों ने चारों ओर से घेरकर उसे पकड़ लिया। पुलिस कर्मियों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10.55 ग्राम अवैध स्मैक मिली। जिस पर पुलिस कर्मी युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये। जहां पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम झूलाबस्ती लकड़ीपड़ाव निवासी तौफिक उर्फ बारू पुत्र मोहम्मद उमर बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त तौफिक उर्फ बारू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया है।