कोटद्वार में अनलॉक होते ही बढ़ी चोरी की घटनाएं, दो दुकान व तीन घरोंं के तोड़े ताले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लॉकडाउन के बाद अनलॉक में चोरी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। मौजूदा समय में फेस कवर होने के चलते सीसीटीवी में चोरों की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। बीती गुरूवार रात को चोरों ने गिवई स्रोत में जहां एक दुकान व तीन कमरों के ताले तोड़े वहीं बदरीनाथ मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के पास भी एक दुकान का ताला तोड़ा। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गिवई स्रोत निवासी सुरेन्द्र कौर ने बताया कि सुबह जब वह उठी तो उनकी लैब का ताला टूटा हुआ था। लैब से टेबिल फैन, वीपी जांच मशीन, सुगर जांच मशीन, डिजीटल और मैनुअल थर्मामीटर गायब था। इसके अलावा पास ही तीन कमरों के ताला टूटे हुए थे। वहां से लोहें का सामान गायब है। उन्होंने बताया कि इन कमरों में बिहार के मजदूर रहते है। लॉकडाउन के कारण वह अपने घर गये हुए है। वहीं विकास मित्तल ने बताया कि गुरूवार रात को चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ दिया। लेकिन आसपास कुत्तों के शोर के कारण चोर वहां से भाग गये। बता दें कि पूर्व में जल संस्थान के कार्यालय के बाहर से एक कर्मचारी की बाईक चोरी हो गई थी। कोटद्वार कोतवाली के एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि सुरेन्द्र कौर और विकास मित्तल की ओर से तहरीर दर्ज कराई गई है। मामलों की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदातों को रोकने के लिए प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां सबसे अधिक चोरी की घटनाएं होती हैं, वहां पुलिस का मूवमेंट रहेगा। इसके साथ ही शहर के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे लोगों को ट्रैस किया जाएगा जो पूर्व में इस तरह की वारदातों में शामिल रहे हैं।