कोटद्वार में यातायात सुचारू करने को प्रमुख चौराहों व तिराहों पर लगेंगे टे्रफिक सिग्नल
कोटद्वार में स्थापित होगी महिला सेल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की नव नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लालबत्ती सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर यातायात सिग्नल लगाये जायेगें। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि राहगीरों व वाहन चालकों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में महिलाओं से जुड़े अपराधों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महिला सेल स्थापित की जायेगी और महिला थाना खोलने को लेकर प्रयास किये जायेगें। महिला अगर बयान दर्ज कराने के लिए कोतवाली आने में असमर्थ है तो उसके घर जाकर बयान दर्ज किये जायेगें। एएसपी ने कहा कि बच्चों को भविष्य बनाने के लिए स्कूलों में कैरियर काउंसलिंग अभियान चलाया जायेगा।
मंगलवार को एएसपी मनीषा जोशी ने कोतवाली सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कोटद्वार क्षेत्र में युवतियों व महिलाओं के भागने के मामले अधिक प्रकाश में आये है। हर माह करीब एक केस इस संबंध में दर्ज हो रहा है। यहां सिंगल गाइडेंस ज्यादा है। महिलाओं व युवतियों से वह सम्पर्क करेगें। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उन्हें जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों का पढ़ाई पर ध्यान देना होगा तो वह नशे की ओर कम जायेगें। एएसपी ने कहा कि अभिभावक और बच्चों में दूरी नहीं होनी चाहिए। अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए, ताकि वह किसी गलत संगत न पड़ सके। बच्चों का समय-समय पर मार्गदर्शन करें। बेहतर मार्गदर्शन के बिना कोई भी व्यक्ति सफलता हासिल नहीं कर सकता है। एएसपी ने कहा कि बच्चों की परवरिश अच्छे से होनी चाहिए ताकि वे समाज का महत्वपूर्ण अंग बन सकें। तभी एक अच्छे समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि कोतवाली में आने वाले हर फरियादी की शिकायत सुनी जायेगी। अगर शिकायत मिलती है कि पीड़ितों की शिकायत नहीं सुनी जा रही है तो दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। पुलिस जनता की सेवा के लिए। इसलिए पुलिस कर्मियों को जनता की बात को प्राथमिकता से सुनना होगा। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वाहन चालकों की एल्कोमीटर से जांच करने के लिए अधिनस्थों को निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी आदि मौजूद थे।