जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सख्ती जारी है। राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन ने खोह, सुखरो नदी से ओवरलोड माल ले जा रहे सात डंपरों को सीज किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात तो यह है कि रवन्ना 15 टन का है और 45 टन खनिज डंपरों से ले जाया जा रहा है।
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि गत बुधवार को वह राजस्व विभाग और पुलिस की टीम के साथ कौड़िया चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सात डंपर ओवर लोड पाये गये। जिस पर उन्हें सीज कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि ओवर लोडिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ओवर लोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। खोह, सुखरो नदियों से ओवर लोडिंग करने वाले सभी डंपरों में क्षमता से दो से तीन गुना माल पाया गया। ओवर लोडिंग के अधिकांश मामले रात के वक्त सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।