कोटद्वार मेयर ने लालबत्ती चौक पर गोल चक्कर निर्माण के साथ एनएच पर को दुरूस्त करने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे टाइल्स बिछाने, क्षतिग्रस्त नालियों का निर्माण कराने, नालियों की सफाई करवाने सहित लालबत्ती चौक पर गोल चक्कर बनवाने के निर्देश दिये।
नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि लालबत्ती चौक पर प्रस्तावित गोल चक्कर का शीघ्र निर्माण कराना नितांत जरूरी है। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रयोग के तौर पर पहले ईंटों से कच्चा गोल चक्कर बना दिया जाय, ताकि यातायात व्यवस्था के संचालन में आ रही दिक्कतों का जायजा लिया जा सके। संतुष्ट हो जाने के बाद ही गोल चक्कर का पक्कीकरण किया जाय। इसके अलावा कौड़िया से लेकर राजकीय इंटर कॉलेज तक सड़क के दोनों ओर टाइल्स लगवाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाय। उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार से दुगड्डा को जाने वाला एनएच कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है। क्षतिग्रस्त मार्ग के चलते दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क का शीघ्र निर्माण करवाया जाय। कोटद्वार तहसील से सिद्घबली मंदिर के पास तक सड़क के किनारे बनी क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत जल्द कराई जाय। मेयर ने कहा कि नालियों के क्षतिग्रस्त होने एवं नालियों की सफाई न होने से अक्सर बरसाती पानी सड़कों पर बहने से सड़कों में गढ्ढे हो रहे है, जिससे लोगो को दिक्कतें हो रही है। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को सड़क के दोनों ओर खाली स्थानों पर विभिन्न प्रजाति के फूल लगाने की बात कही है। ताकि कोटद्वार शहर को अलग पहचान मिल सके। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, एनएच के अवर अभियन्ता अरिविंद जोशी मौजूद थे।