कोटद्वार नगर निगम: आयुक्त पीएल शाह को भेजा हरिद्वार, जेसी कांडपाल होगें नये आयुक्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शासन ने पीसीएस अधिकारियों के ट्रांस्फर कर दिये है। शासन द्वारा कोटद्वार नगर निगम के आयुक्त पीएल शाह को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार और अपर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर जगदीश कांडपाल को नगर आयुक्त कोटद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।
कोटद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त पीएल शाह को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार के पद पर नियुक्त किया है। अपर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर जगदीश कांडपाल को नगर आयुक्त कोटद्वार के पद पर तैनात किया गया है। अपर जिलाधिकारी पौड़ी शिव कुमार बरनवाल को अपर जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया है। जबकि अपर स्थानीय आयुक्त/अपर सचिव, राज्य सम्पति, नई दिल्ली श्रीमती इरा गिरी को अपर जिलाधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।