कोटद्वार नगर निगम पार्षदों ने की बोर्ड बैठक कराने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम बोर्ड बैठक कराए जाने की मांग को लेकर पार्षदों ने बुधवार को महापौर हेमलता नेगी को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में पार्षदों ने कहा कि वार्डों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पार्षदों की ओर से बोर्ड में प्रस्ताव रखे जाने हैं। जिसके लिए बोर्ड बैठक करवाना आवश्यक है। पार्षदों ने बोर्ड बैठक कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने व आगामी बोर्ड बैठक का आयोजन बदरीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम में किए जाने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में पार्षद विपिन डोबरियाल, अमित नेगी, आशा चौहान, वीना नेगी, राकेश बिष्ट, कुलदीप रावत, विजेता, विवेक शाह, पिंकी, प्रवेन्द्र सिंह, सुखपाल शाह आदि शामिल रहे।