राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाफरा के समीप ढही पुलिया से बढ़ी परेशानी
कोटद्वार में पेसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट के लिए लगी रही लंबी लाइन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बरसात ने आमजन के समक्ष चुनौतियां खड़ी कर दी है। सोमवार को एक बार फिर कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। दरअसल, रविवार को जाफरा के समीप पुलिया ढह गई थी। जिसके बाद ह्यूम पाइप डालकर वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। लेकिन, सोमवार सुबह यह व्यवस्था भी नाले के तेज बहाव में बह गई। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरी तरह आवागमन बंद हो गया। यात्री पूरी तरह ट्रेन के भरोसे रहे। यही कारण था कि कोटद्वार से संचालित होने वाली पेसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।
कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आवागमन करते हैं। लेकिन, रविवार सुबह तेज बारिश के दौरान कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य जाफरा के समीप बरसाती नाले के ऊपर बनी पुलिया ढह गई थी। मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने जेसीबी व पोकलेंन मशीनों ने नाले में ह्यूम पाइप डालते हुए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया था। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का संचालन शुरु हो पाया। लेकिन, सोमवार सुबह हुई वर्षा से अचानक नाले का जल स्तर बढ़ गया। जिसके कारण ह्यूम पाइप व उसके ऊपर मार्ग तैयार करने के लिए डाली गई मिट्टी बह गई। साथ ही सड़क का भी कुछ हिस्सा नाले की भेंट चढ़ गया। वैकल्पिक व्यवस्था ढहने के बाद कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य वाहनों का संचालन प्रभावित हो गया। सुबह दस बजे से समाचार लिखे जाने तक मार्ग पूरी तरह बंद रहा। ऐसे में मार्ग के दोनों ओर मैदान व पहाड़ के लिए आवागमन करने वाले वाहनों की कतारे लगी हुई थी। बसों का संचालन बंद होने से परिवहन निगम कोटद्वार को भी लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। जबकि, स्कूल खुलने की तिथि नजदीक आते ही इन दिनों बड़ी संख्या में प्रवासी पहाड़ से मैदान का रूख कर रहे थे।
अब केवल ट्रेन भरोसे
पुल ढहने के बाद कोटद्वार से नजीबाबाद आवागमन के लिए केवल एक ट्रेन ही विकल्प है। यही कारण था कि सोमवार को ट्रेन से आवागमन करने के लिए स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। कोटद्वार रेलवे स्टेशन में टिकट के लिए यात्रियों की लंबी लाइन देखने को मिली। सुबह 11 बजे व 12.55 बजे नजीबाबाद जाने वाली ट्रेन के लिए टिकट खरीदने वालों की लंबी कतारे लग गई थी। दोपहर 3.55 पर कोटद्वार से आनंद बिहार ट्रमिनल को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में भी भारी भीड़ देखने को मिली।