कोटद्वार: पशु चिकित्सालय पर लगाया बाहर से दवाई लिखने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पशुपालक बालासौड़ निवासी पारेश्वर दत्त कुकसाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पशु चिकित्सालय कोटद्वार के डॉक्टर बाहर से दवाई लिख रहे है। जिस कारण पशुपालक महंगे दाम पर दवाई लेने को मजबूर है।
पारेश्वर दत्त कुकसाल ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उनकी दुधारू गाय की तबियत खराब हो गई थी। गाय ने घास खाना छोड़ दिया था। जिस पर वह दवाई लेने के लिए पशु चिकित्सालय कोटद्वार गये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें पर्ची में दवाई लिखकर दी और बाहर से लाने को कहा। उन्होंने मेडिकल स्टोर से दवाई ली, लेकिन उन दवाईयों का कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से दवाई उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उधर, पशु चिकित्साधिकारी कोटद्वार डॉ. बीएम गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में जो दवाई है वह पशुपालकों को दी जा रही है, लेकिन जो दवाई उपलब्ध नहीं है वह बाहर के लिए लिखी जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर में कर्मचारी को पशुपालक पारेश्वर दत्त कुकसाल की गाय को देखने को भेजा गया था। गाय का टेम्परेचर सामान्य पाया गया है। पशुपालक को अस्पताल से दवाई ले जाने को कहा गया है।