प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे कोटद्वार के खिलाड़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : थंग-टा फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली की ओर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन दिवसीय थंग-टा मार्शल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में उत्तराखंड से प्रतिभाग करने वाली टीम में कोटद्वार के दो खिलाड़ी भी शामिल होंगे। शुक्रवार को ऑल उत्तराखंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि 30वीं राष्ट्रीय जूनियर थंग-टा मार्शल आर्ट प्रतियोगिता पांच से सात अक्तूबर तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित मल्टी परपज बैडमिंटन हॉल, लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन शक्ति नगर में आयोजित होगी। जिसमें हैप्पी होम स्कूल कोटद्वार से 80 किग्रा भार वर्ग में सुजल सिंह एवं 52 किग्रा भार वर्ग में समीक्षा प्रतिभाग करेंगी। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में दिल्ली पब्लिक स्कूल ऋषिकेश से 56 किग्रा भार वर्ग में पल्लवी रौतेला, 52 किग्रा भार वर्ग में सविनय और 60 किग्रा भार वर्ग में आशुतोषम शामिल किए गए हैं।