जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देहरादून में हुई राज्य स्तरीय बालक-बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में राजकीय स्टेडियम कोटद्वार के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता। खिलाड़ियों की इस सफलता पर खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है।
स्टेडियम इंर्चाज श्याम सिंह डांगी ने बताया कि सात से नौ जून तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें वंश खाती ने 52 से 54 भार, लक्की बगड़वाल ने 54 से 57 किलोग्राम भार, प्रत्यूष डोभाल ने 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग व अभय धामी ने 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग, मयंक नेगी ने 66 से 70 भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत। जबकि, रक्षित जोशी ने 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, युवराज आर्या ने 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक, अंश वेदवाल ने 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक, शिवम चौधरी ने 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक और बालिका वर्ग में प्रिया नेगी ने 66 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रत्यूष डोभाल को पूरे टूर्नामेंट का बेस्ट बॉक्सर के खिताब से भी नवाजा गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप कुमार डुकलान ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।