कोटद्वार। नगर की बेलगाम यातायात व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। नगर के व्यस्तम चौराहों पर आज भी जाम की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस वाहन चालकों के मास्क और हेलमेट में चालान काटने में व्यस्त है।
नगर के व्यस्तम चौराहे लालबत्ती चौक, झंडाचौक, स्टेशन रोड, देवीरोड, बद्रीनाथ मार्ग पर बेतरतीब खड़े वाहनों से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। लालबत्ती चौक पर भले ही रोजाना चैकिंग अभियान चलाया जाता हो, लेकिन वहां बेतरीब खड़े वाहनों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाती है। स्टेशन रोड पर रोडवेज की बसे डिपो से ही बाहर खड़ी कर दी जाती है, जिससे अक्सर पर वहां जाम की स्थिति बनी रहती है। देवीरोड स्थित मोटरनगर के बाहर शाम को जाम की स्थिति बनी रहती हैं, यातायात पुलिस अभी तक शहर की यातायात व्यवस्था को ढ़र्रें पर लाने के लिए कोई भी मजबूत प्लान नहीं बना पाई है। नगर की यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने को लेकर कई बार नगर पालिका, जीएमओयूलि, जीप-टैक्सी यूनियन, ऑटो यूनियन, व्यापार मंडल के साथ पुलिस प्रशासन बैठक कर चुका है, लेकिन बैठक में बने प्लान को चार दिन मात्र शहर में लागू किया जाता है, उसके बाद उस प्लान को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। शहर की यातायात व्यवस्था दुरस्त हो या न हो लेकिन शहर में चारों ओर आपको पुलिस मास्क और हेलमेट न पहनने वालों के चालान काटती नजर आएगी। नवनियुक्त यातायात निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए शीघ्र ही एक प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए जीएमओयूलि, जीप-टैक्सी यूनियन, ऑटो यूनियन, व्यापार मंडल और सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर एक नया प्लान तैयार किया जाएगा। जिसमें सभी के सुझाव भी लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए यातायात संबंधी उपकरण भी यातायात पुलिसकर्मियों के लिए मंगाए गए है। जिससे यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सहायता मिल पाएगी।
फोटो एक संलग्न है।
फोटो एक का कैप्शन:- देवीरोड के मोटर नगर में लगा जाम