कोटद्वार पुलिस प्रशासन ने सब्जी फल को किया आवश्यक वस्तु में शामिल, बाजार बंद होने के बाद भी उमड़ी रही भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के तहत कोटद्वार में दोपहर दो बजे तक आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सारे प्रतिष्ठान स्वत: ही बंद हो गये थे, लेकिन पुलिस द्वारा शहर में सबसे ज्यादा भीड़ इकठ्ठा करने वाली सब्जी और फल को आवश्यक वस्तु में शामिल करते हुए उन्हें सांय 7 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी। जिससे पूरे शहर में सब्जी और फल की ठेली-रेहड़ी और फड़ के साथ दुकाने भी खुली रही। पुलिस द्वारा बकायदा अपने वाहन से माइक के जरिए एलाउंसमेंट किया गया कि दवाई, दूध और फल सब्जी के अलावा दोपहर दो बजे के बाद अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस तरह शहर में सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ करने वाले फल सब्जी के फड़ रेहड़ी और दुकानें खुली रही। जबकि उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं के अलावा प्रदेश में दोपहर दो बजे बाद सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। साथ ही सांय 7 बजे के बाद कोरोना कफ्र्यू के तहत आम जनमानस भी आपात स्थिति को छोड़कर अपने घरों में रहेंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दोपहर दो बजे के बाद बंद करने के पीछे संभवत: यह मंशा रही होगी कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रतिदिन कम से कम 16-17 घंटे तक लोगों की भीड़ एक साथ इकठ्ठा न हो, चूंकि कोरोना कफ्र्यू का समय सांय 7 बजे इस लिए रखा गया होगा कि सरकारी व गैर सरकारी नौकरीपेशा लोग व कामगार पांच बजे अपना काम खत्म कर सात बजे तक अपने घर लौट जाए, लेकिन कोटद्वार पुलिस और प्रशासन द्वारा सब्जी और फल को आवश्यक वस्तु में शामिल कर आम आदमी को बाजार में आने के लिए आमंत्रित कर दिया गया है। जिससे सरकार की एडवाइजरी का मकसद ही समाप्त हो जाता है।
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन अलग-अलग स्थानों पर तेजी से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में सरकार की ओर से जारी की गई कोविड गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक सामानों के संस्थानों के अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर दो बजे बंद हो जाएंगे। बाजार दो बजे बंद होने की सूचना के बाद बाजार में लोगों की सब्जी, फल-फ्रूट खरीददारी के लिए भीड़ लगी रही। हालांकि इसके बाद सब्जी और फल फू्रट के फड़ गोखले मार्ग में लगे रहे। कोटद्वार बाजार के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दो बजे पूर्ण रूप से बंद हो गये थे। लोगों की आवाजाही भी बाजार में जारी रही। इस दौरान उपनिरीक्षक संदीप शर्मा ने सरकारी वाहन के माइक से गोखले मार्ग में एलाउंमेंट के जरिए सभी सब्जी और फल विक्रेताओं को मास्क पहनने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी सब्जी या फल विक्रेता बिना मास्क पहने होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अनावश्यक बाजार में न घूमने की भी लोगों को चेतावनी दी है। इस दौरान बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।