मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे कोटद्वार वासी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार की अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि आज कोटद्वावासी पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी तरह रहे हैं। बेस अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। वहीं, गर्मी के मौसम में पेयजल संकट ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी है।
शुक्रवार को कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने शहरवासियों से विकास के बड़े-बड़े वादें किए थे। लेकिन, सत्ता मिलते ही भाजपा अपने वादे भूल गई। हालत यह है कि वर्षाकाल में धराशायी हुए मालन पुल की अब तक मरम्मत नहीं करवाई गई है। ऐसे में कुछ माह बाद शुरू होने वाले वर्षाकाल में समस्या बढ़ सकती है। कोटद्वार बेस अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी नहीं होने से यह रेफर सेंटर बन कर रह गया। बिजली के दामों की बढ़ोत्तरी कर सरकार जनता का शोषण कर रही है। कहा कि सरकार को महंगाई की मार झेल रही जनता के हितों को लेकर योजनाएं तैयार करनी चाहिए। ज्ञापन देने वालो में कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, प्रवीन रावत, धीरेंद्र बिष्ट, विजय रावत, महावीर सिंह रावत, सुदर्शन रावत, बृजपाल सिंह नेगी, हेमचंद पंवार, राजेंद्र असवाल, सुनील सेमवाल, कमल बिष्ट, बृजमोहन बिष्ट, बॉबी बिष्ट, राजन चाल्र्स, जितेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।