कोटद्वार सहित दुगड्डा ब्लाक में पहुंचने वाली है कोरोना वैक्सीन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना वैक्सीन (कोविड-19) का स्टॉक बेस चिकित्सालय समेत पूरे दुगड्डा ब्लाक में पहुंचने वाली है। दो दिन पूर्व कोरोना वैक्सीन का स्टॉक कई स्थानों पर समाप्त हो गया था।
कोरोना की लगातार बढ़ती जा रही दहशत के बीच लोग कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए चिकित्सालयों की ओर रूख कर रहे है। इस समय पूरे देश में फिर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। जिससे लोगों में एक बार फिर से कोरोना महामारी का डर फैलने लगा है। कोरोना महामारी से बचने के लिए इसी बीच लोग कोरोना वैक्सीन लगा रहे हैं। लगभग रोजाना 100 लोगों को बेस चिकित्सालय समेत अन्य चिकित्सालयों में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी मनोज शर्मा ने बताया कि कोटद्वार बेस चिकित्सालय समेत पूरे दुगड़्डा ब्लाक में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक मंगलवार सांय तक भेज दिया जाएगा।