कोटद्वार सनेह रोड के जंगलों में देर रात लगी आग पर वन विभाग ने पाया काबू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लैंसडौन वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत सनेह रोड पर प्रसिद्ध धाम सिद्धबली बाबा मंदिर के निकट देर रात अचानक जंगल में आग लग गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार जंगलों में लग रही आग के बाद कोटद्वार में भी यह सिलसिला शुरू हो गया है। देर रात सनेह रोड से लगे जंगल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि वह कड़ी मशक्कत के बाद भी घंटों तक नहीं बुझी, लेकिन वन विभाग की टीम ने देर रात इस आग पर काबू पा लिया। प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि देर रात लगी आग पर वन विभाग की टीम ने उसी समय काबू पा लिया था। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि वनों में कहीं भी आग लगती है तो वह उन्हें तत्काल सूचित करें। यदि कोई शरारती तत्व जंगल में आग लगाने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना वह भी तत्काल दें। ताकि वन विभाग ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही अमल में ला सके।