कोटद्वार सेना भर्ती रैली में नौ मिले कोरोना संदिग्ध, स्वास्थ्य विभाग ने किया आइसोलेट

Spread the love

कोटद्वार। सोमवार को उत्तरकाशी और रूद्रप्रयाग जिले की भर्ती के दौरान 9 युवाओं में कोरोना के प्राथमिक लक्षण नजर आये। स्वास्थ्य विभाग की टीम विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में युवाओं की जांच के लिए तैनात है। इसके अलावा सेना की टीम में वहां तैनात की गई है। भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जब मैदान में प्रवेश कर रहे तो स्वास्थ्य विभाग की टीम अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है। सोमवार को थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान 9 युवाओं में कोरोना के प्राथमिक लक्षण पाये गये। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने कोविड केयर सेंटर कौड़िया में आइसोलेट कर दिया है। ब्रिगेडियर राहुल भटनागर डिप्टी डायरेक्टर जनरल रिक्रूटिंग एवं जेडआरओ लखनऊ ने बताया कि विभिन्न जिलों से भर्ती रैली में शामिल होने आ रहे बच्चों को 48 घंटे के अंदर करोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाने के निर्देश दिए गए हैं, जब सुबह युवा मैदान में आते हैं करोना लक्षणों की जांच की जाती है, अगर कुछ लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें अलग कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *