कोटद्वार स्टेडियम का दिखा दबदबा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देहरादून में आयोजित अंडर-20 राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कोटद्वार स्टेडियम के बॉक्सरों ने अपना जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता में स्टेडियम के बॉक्सरों ने एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता। बॉक्सरों के प्रदर्शन से स्टेडियम परिवार व क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। सोमवार को स्टेडियम इंचार्ज और बॉक्सिंग कोच श्याम सिंह डांगी ने बताया कि देहरादून में 5 से 7 दिसंबर तक अंडर-20 खेल महाकुंभ राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में कोटद्वार स्टेडियम के बॉक्सर अभिषेक बिष्ट ने 60 से 63 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक, सलमान ने 56 से 60 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। वहीं बालिका वर्ग में मधुलिका ने 46 से 48 किग्रा भार रजत पदक जीता। जिला क्रीड़ाधिकारी पौड़ी संदीप कुमार डुकलान, व्यायाम प्रशिक्षक प्रवीण बिष्ट समेत स्टेडियम के सभी कोचों और खेल प्रेमियों ने इन बॉक्सरों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बाक्सरों को बधाई दी है।