कोटद्वार व लैंसडौन के दो मौलानाओं पर विवाहिता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
कहा पांच साल पहले नाबालिग थी तब से हो रहा था शोषण, शादी के बाद भी नहीं छोड़ रहे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार व लैंसडौन के दो मालानाओं पर एक विवाहिता ने विवाह से पूर्व नाबालिग उम्र में अपना शारीरिक शोषण करने के आरोप के साथ ही विवाह के बाद भी इसी माह एक मौलाना पर दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी गई तहरीर में विवाहिता ने मौलाना से खुद, अपने पति व अपने मायके वालों की सुरक्षा की मांग की है। विवाहिता की तहरीर की जांच कर रहे सीओ अनिल जोशी ने बताया कि विवाहिता की तहरीर उन्हें मिली है जिसकी वे जांच कर रहे है। जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को दी गई तहरीर में विवाहिता ने कहा कि कोटद्वार स्थित मदरसे के मौलाना ने पांच साल पहले जब वह कुरान शरीफ का अभ्यास करने गई थी तो उन्होंने उसे डरा धमकाकर उसके साथ अलग कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। जो लगातार बनाता रहा। यह बात उन्होंने अपने अन्य साथी जो लैंसडौन में मौलाना है, को बताई तो उसने भी कोटद्वार मदरसे में आकर डरा धमकाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और दोनों मौलानाओं ने इस दौरान उसके कुछ आपत्ति जनक फोटो ले ली। इसके बाद ये दोनों उसकी शादी होने के बावजूद उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजते थे और धमकी देते थे कि वह उनके साथ मोबाइल पर मैसेज और फोटो देखती रहे। ऐसा न करने पर वे उसके ससुराल में उसके अश्लील फोटो अपलोड करने की धमकी देते थे। विवाहिता ने बताया कि विगत 13 अक्टूबर को एक मौलाना ने उसे मैसेज किया कि वह चुपचाप उसके भेजे हुए मोटर साइकिल सवार युवक के साथ बैठकर चली आये जिस पर वह फोटो अपलोड होने के डर के मारे ससुराल से मौलाना के भेजे हुए मोटर साइकिल सवार युवक के साथ चली आई। उसके बाद मौलाना ने कोटद्वार से लगी उत्तर प्रदेश के एक गांव में अपने दोस्त के घर एक दिन व एक रात रखा और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद मौलाना ने उसे धमकी दी कि यदि मेरी बात नहीं मानेगी तो तेरी गंदी-गंदी फोटो तेरे ससुराल में दिखा दूंगा। इसके बाद मौलाना के दोस्त ने मोटर साइकिल से विवाहिता को अगले दिन 14 अक्टूबर को रेड लाइट कोटद्वार में छोड़ दिया। विवाहिता ने कहा कि वह जब घर पहुंची तो बहुत डरी हुई थी जहां उसकी माँ व ताई ने बार-बार उससे पूछा तो उसने हिम्मत कर मौलानाओं की सारी करतूतें उन्हें बता दी। विवाहिता ने पुलिस से कहा कि उसे दोनों मौलानाओं से अपनी, माँ व पति की जान का खतरा बना हुआ है।