कोटद्वार व श्रीनगर में कोरोना से चौबीस घंटे में पांच मौते, जिले का आंकड़ा पहुंचा दस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार व श्रीनगर में कोरोना वायरस से चौबीस घंटे में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हुई है। अब तक जिले में दस लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार उदयरामपुर कलालघाटी निवासी 78 वर्षीय वृद्धा को विगत 4 सितम्बर को देर सांय सांस लेने में दिक्कत होने पर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया। जहां वृद्धा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने टू-नेट मशीन के माध्यम से वृद्धा की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया। हायर सेंटर ले जाते समय वृद्धा की मौत हो गई। जिस पर महिला को वापस बेस अस्पताल लाया गया। तब तक वृद्धा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में वृद्धा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं अपर बाजार श्रीनगर निवासी 68 वर्षीय महिला, गोला बाजार श्रीनगर निवासी 40 वर्षीय महिला, नियर बेस अस्पताल श्रीनगर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध और गोला बाजार श्रीनगर निवासी 40 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। पांचों मृतकों की कोई टै्रवल्स हिस्ट्री नहीं है। इसके बावजूद भी यह लोग कोरोना संक्रमित हो गये। पौड़ी जिले में कोरोना वायरस से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जिले में पांच लोगों की मौत हुई है। कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सभी मृतकों का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 10 हो गई है।