कोटद्वार में 10 सहित पौड़ी जिले में मिले 35 नये कोरोना मरीज, पौड़ी जिले में 7690 लोगों की रिपोर्ट लम्बित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में मरीजों की संख्या 2339 पहुंच गई है। शनिवार को जिले में 35 नये मरीज सामने आये है जिसमें दस कोटद्वार के भी शामिल है।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि बेस अस्पताल में भर्ती चार मरीजों की टू-नेट मशीन से कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट में सभी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। उनके सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयारी की जा रही है। कारोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आये सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार पदमपुर रोड़ मानपुर निवासी 31 महिला, देवी रोड डबराल कॉलोनी सिताबपुर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, आमपड़ाव कोटद्वार निवासी 49 वर्षीय महिला, काशीरामपुर मल्ला निवासी 35 वर्षीय महिला, काशीरामपुर निवासी 35 वर्षीय महिला, 47 वर्र्षीय पुरूष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। श्रीनगर निवासी 30 वर्षीय महिला, जीसीएच श्रीनगर निवासी 32 वर्षीय महिला, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 32 वर्षीय महिला, गोपेश्वर चमोली निवासी 45 वर्षीय पुरूष, एसएसबी श्रीनगर निवासी 53 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट निवासी 26 वर्षीय पुरूष, रामलीला मैदान पौड़ी निवासी 65 वर्षीय पुरूष, 32 वर्षीय पुरूष, 49 वर्षीय पुरूष, 40 वर्षीय पुरूष, 36 वर्षीय पुरूष, कीर्तिनगर टिहरी निवासी 44 वर्षीय महिला, कमलेश्वर श्रीनगर निवासी 16 वर्षीय बालक, खंडाह पौड़ी 50 वर्षीय महिला, चौरास टिहरी निवासी 32 वषीय महिला, हनुमान मंदिर श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय पुरूष, थापली बढ़ियागढ़ टिहरी निवासी 24 वर्षीय महिला, अपर भक्तियाना श्रीनगर निवासी 23 वर्षीय युवती, नर्सरी रोड श्रीनगर निवासी 70 वर्षीय वृद्धा, 40 वर्षीय महिला, चमोली निवासी 58 वर्षीय पुरूष, एसएसबी श्रीनगर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, गोला बाजार श्रीनगर निवासी 27 वर्र्षीय महिला, एसएसबी श्रीनगर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, कल्जीखाल ब्लॉक निवासी 42 वर्षीय महिला, हरी नगर आश्रम दिल्ली निवासी 24 वर्षीय युवक, बहादराबाद नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवसी 41 वर्षीय पुरूष, द्वारीखाल निवासी 21 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पौड़ी जिले में 7690 लोगों की रिपोर्ट लम्बित
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टू-नेट रूप से 59879 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 49850 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 7690 लोगों की रिपोर्ट लम्बित है। अब तक जिले में 2339 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये है। कोरोना संक्रमित 2339 में से 1919 स्वास्थ्य हो चुके है। जनपद में अब कोरोना वायरस की वजह से 22 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में 398 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 84 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 31 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट व 53 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 18 लोग हैं, जिनमें 3 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 1 परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट, 8 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 2 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट व 4 डीसीसीसी सतपुली में है।