कोतवाली विकासनगर पुलिस ने 12 वारंटियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

विकासनगर()। कोर्ट में विभिन्न वादों में लंबे समय से वांछित चल रहे 12 वारंटियों को कोतवाली विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि एसएसपी ने कोर्ट से गैर जमानती वारंटियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सोमवार को अभियान चलाकर विभिन्न वादों में वांछित 12 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों की पहचान आबिद खान निवासी लखनवाला, ताहिर निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़, नरेश निवासी भीमावाला, इम्तियाज खान निवासी मोहल्ला डॉक्टरगंज नवाबगढ, अदनान अंसारी उर्फ पकोडी निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर, शमीम निवासी नवाबगढ, संदीप कौशिक निवासी देवदत्तमार्ग विकासनगर, इकरार निवासी कुंजाग्रांट, सोहेल उर्फ गुल्ला निवासी कुल्हाल, अहसान निवासी जीवनगढ, नईमुद्दीन निवासी जीवनगढ और सत्तार निवासी जीवनगढ के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *