देवप्रयाग के कुर्न गांव बना कंटेंनमेंट जोन
नईटिहरी। देवप्रयाग के भरपूर पट्टी स्थित कुर्न गांव में 39 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने कुर्न गांव को कन्टेंनमेंट जोन घोषित कर 14 दिनों के लिए आवाजाही पूरी तरह रोक दी है। कुछ दिन पूर्व गांव के दो बुजुर्गों की बुखार आने के बाद मौत भी हो गयी थी। जिसके बाद गांव के 70 लोगों की जांच की गई। सोमवार को आई रिपोर्ट में 39 लोग पॉजिटिव मिले हैं। प्रभारी तहसीलदार मदनलाल ने बताया कि कुर्न गांव में 39 लोगों के पॉजिटिव निकलने के बाद गांव को कटेंनमेंट जोन बना कर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गयी है। थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने कहा कि कुर्न गांव के रास्तों पर अवरोधक लगाने के साथ ही पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ग्राम प्रधान कुर्न पुष्पा रावत ने बताया कि गांव में बुखार जुकाम आदि की शिकायत पर पिछले बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सैंपिल लिए गए थे। बताया कई और ग्रामीणों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिये हैं।