कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन किया
पिथौरागढ़। नौकरी बहाली की मांग को लेकर कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना 13वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया।
गुरुवार को कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मी टकाना रामलीला धरना स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद वे धरने पर बैठ गए। युवाओं ने कहा बीते 12 दिनों से वे नियुक्ति को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच करीब दो साल तक वे अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते रहे। संक्रमण की कम होती रफ्तार को देख कुछ माह पूर्व सरकार ने उन्हें हटा दिया। कर्मियों ने इस निर्णय का विरोध किया तो विभाग ने हटाए गए सभी कर्मियों को रिक्त पदों पर संस्था के तहत नियुक्ति देने का आश्वासन दिया। लेकिन अब तक कोविड ड्यूटी करने वाले कर्मियों को नियुक्ति नहीं मिली है। बल्कि विभाग में गुपचुप तरीके से उन्हें छोड़ अन्य लोगों का रख रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि यह उनके साथ धोखा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां पवन नगरकोटी, कुंडल सिंह, राजेश, मोहित, मेघा, संगीता, हेमा, स्तृति, रंजना, भागीरथी, मुन्नी आदि शामिल रहे।