पिथौरागढ़। नौकरी बहाली की मांग को लेकर कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मी 33वें दिन भी धरने में डटे रहे। बुधवार को कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मी टकाना रामलीला धरना स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद वे धरने पर बैठ गए। युवाओं ने कहा बीते एक माह से वे धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही है। यहां तक उनकी समस्या तक सुनने कोई नहीं आया। संविदा कर्मचारियों ने सरकार से उनकी भी सुध लेने को कहा है। यहां राजेश, पवन, हेमा, स्तुति, कमला, रंजना, भागीरथी, मोहित, कुंडल आदि मौजूद रहे।