कोविड गाइड लाइन का सख्ती से कराएं पालन: एसएसपी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को कोविड गाइड लाइन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन कराने में लापरवाही न बरती जाए। साथ ही पुलिस कर्मियों को भी पूरे एतिहात बरतने को कहा है।
शनिवार को एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ व सभी थाना प्रभारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। इस दौरान एसएसपी पी रेणुका ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में शत प्रतिशत आम जन द्वारा मास्क का प्रयोग व शारीरिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित कराएंगे। राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार वाहन चालक 50 फीसदी सवारी ही बैठाएंगे। ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी मास्क पहनेंगे व सेनेटाइजर साथ रखेंगे। पुलिस कर्मी थाने से बाहर ड्यूटी जाने पर फेसशील्ड का प्रयोग करेंगे। एसएसपी ने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन करवाने में कतई लापरवाही न बरतें।