कोविड-19 के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे चालान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में लोग कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। लोगों की लापरवाही को देखते हुए पुलिस बगैर मास्क व बगैर हेलमेट के वाहन चालकों के चालान काटे। पुलिस की कार्रवाई से बगैर मास्क व बगैर हेलमेट के कुछ वाहन चालक उलटे पांव लौट गए तो कुछ रूट डायवर्ट कर गंतव्य के लिए रवाना हुए।
देश में कोरोना वायरस तेजी के साथ फैल रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नागरिकों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए जागरूक व सर्तक रहने की सलाह दी जा रही है, लेकिन अधिकांश लोग कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति लापरवाह है। बाजार, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी पर अमल करने की बात तो क्या लोग मास्क को दरकिनार कर रहे हैं। कोटद्वार पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बगैर मास्क व बगैर हेलमेट के वाहन चालकों को रोककर कोविड-19 की गाइडलाइन और यातायात के उल्लंघन में चालान काटे। पुलिस की कार्रवाई से बगैर मास्क व बगैर हेलमेट के कुछ वाहन चालक उल्टे पांव लौटे गए। वहीं कुछ वाहन चालक मार्ग बदलकर गंतव्य के लिए रवाना हुए। कोटद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि गत शनिवार को कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 135 लोगों के चालान किये गये। जबकि 31 चालान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के किये। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट के पांच, तीन सवारी बैठने पर दो, शराब पीकर वाहन चलाने पर एक, ओवर स्पीड में एक, बिना मास्क वाहन चलाने पर 95 सहित सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने वाले 40 लोगों के चालान किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *