कृषकों को बीज एवं कीटनाशक दवा का वितरण किया
अल्मोड़ा। ताकुला विकास खंड के ग्राम पंचायत खड़ाऊं में कृषकों को बीज एवं कीटनाशक दवा का वितरण किया गया। परंपरागत कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई गई परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से किसानों को मसूर का बीज एवं जैविक कीटनाशक सहित औषधियां उपलब्ध कराई गई। इस दौरान कृषि विभाग के कर्मचारियों ने कृषकों को पौधों में कीट नाशक का छिड़काव करने के तरीके एवं फसल खराब होने का अंदेशा होने पर उसके निराकरण के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी कृषकों से जैविक खेती करने की अपील करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के विरेंद्र सिंह रौतेला एवं ग्राम प्रधान खड़ाऊं व ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष विरेंद्र सिंह बिष्ट ने खेती के संबंध में अपने अनुभवों को अन्य किसानों के साथ साझा किया। यहां गोपाल सिंह, रश्मि बिष्ट, बसंती देवी, योगेश सिंह, नंदन सिंह, हरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।