कृषि अवसंरक्षना निधि से अधिक से अधिक किसानों को जोड़े : डीएम

Spread the love

बागेश्वर। कृषि अवसंरचना निधि के अंतर्गत कृषक उत्पादक संगठन के अंतर्गत कलस्टरों के चयन तथा एकीकृत कृषि आदर्श ग्राम योजना में ग्रामीण हाट निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में योजना से जुडे़ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि कृषि अवसंरक्षना निधि से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ें। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य कृषि वीपी मौर्या ने डीएम को बताया कि कृषि अवसंरचना निधि के अंतर्गत योजना के तहत जनपद का लक्ष्य एक करोड़, दस लाख है। इसके के सापेक्ष 89.85 लाख के पांच प्रस्ताव उपलब्ध हुए हैं। जिसमें हिलालयन मेडएक्सिम द्वारा सप्लाई चेन इन्फ्रास्टक्चर फसल के एक्सपोर्ट हेतु 21.60 तथा बहुउद्देशीय साधन सहाकारी समिति लिमिटेट बागेश्वर द्वारा तीन प्रस्ताव उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें लॉजिस्टिक सुविधाएं, उपभोगता भंडार हेतु 18 लाख, लॉजिस्टिक सुविधा,जैव उर्वरक एवं पशु आहार 18 लाख, लॉजिस्टिक सुविधाएं मल्टी स्टोरेज के लिए 18 लाख, जिलेट एग्रीटेक प्रालि द्वारा प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र हेतु 14.25 लाख के प्रस्ताव उपलब्ध कराए गए हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि कि प्राप्त प्रस्तावों के संबंध में जो भी प्रक्रिया एवं कार्यवाही की जानी है उसे समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. उदय शंकर, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, नाबार्ड से गिरिश पंत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *