कृषि बिल के नाम पर किसानों के साथ छलावा : आप
अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर कृषि बिल के नाम पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है। शनिवार को आम आदमी के कुमाऊं संगठन मंत्री अमित जोशी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इस विधेयक के बहाने केंद्र सरकार किसानों की अनदेखी और बर्बादी कर रही है। इससे किसानों की जमीनों का औद्योगीकरण होगा, किसानों की जमीन और अधिकार सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार इसे संसद में पारित कराकर कानून की शक्ल देने का जो प्रयास कर रही है उसके खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करेगी और हर किसान के साथ खड़ी रहेगी। आम आदमी पार्टी इन विधेयकों का विरोध करती है, यह तीनों ही विधेयक किसान विरोधी हैं। अगर मंडियां खत्म हो गई तो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा, इसीलिए एक राष्ट्र और एक एमएसपी होनी बेहद जरूरी है, विधेयक के तहत कीमतों को तय नहीं किया जा सकता। इससे निजी कंपनियां किसानों का शोषण कर सकती हैं, उन्होंने कहा कि व्यापारी इसके जरिए फसलों की जमाखोरी करेंगे। जिससे बाजार में अस्थिरता उत्पन्न होगी और महंगाई बढ़ेगी। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी नंदन लाल साह, अखिलेश टम्टा, रोहित सिंह, नीरज सिंह, हमुनंत सिंह, सोहित भट्ट समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।