कृषि कानून के विरोध में किसान सभा ने किया प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। कृषि कानूनों के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा ने जिला मुख्यालय में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब किसान अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए किसी भी दशा में पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने सरकार पर अडानी और अंबानी को लाभ दिलाने का आरोप भी लगाया। सोमवार को किसान सभा के प्रान्तीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता संगम बाजार में एकत्रित हुए, जहां से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन और रैली निकालते हुए कार्यकर्ता संगम बाजार से मुख्य बाजार होते हुए रुद्रा काम्पलेक्स तक पहुंचे। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि कृषि कानूनों से मंडी व्यवस्था हो जाएगी और किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मिल जाता था, लेकिन अब नहीं मिल सकता। दूसरा कानून इस सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम कानून को समाप्त किया जा रहा है। जिससे जमाखोरी और कालाबाजारी हो जाएगी। जबकि आज से पूर्व कोई भी व्यापारी सौ कुन्तल से अधिक स्टाक नहीं कर सकता था, लेकिन अब इस कानून को समाप्त कर आम आदमी की लूट हो जाएगी। कहा कि देश भर के किसान इन कृषि कानूनों के खिलाफ विगत 18 दिनों से दिल्ली में संघर्षरत है। अब किसान किसी भी दशा में पीछे नहीं हटेगा। कहा कि यह सरकार अडानी व अंबानी की दलाली कर रही है। धरना प्रदर्शन करने वालों में सीटू जिला महामंत्री वीरेन्द्र गोस्वामी, किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल, जिलाध्यक्ष दौलत सिंह रावत, अषाड सिंह, नरेंद्र रावत, भरत भंडारी, जय सिंह, नरेन्द्र रावत, बलवंत लाल, भावना रावत, रोशन लाल, प्रताप सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे।