कृषि कानूनों पर किसानों के हल्ला बोल के बीच अमित शाह से मिलने पहुंचे नरेंद्र तोमर
नई दिल्ली, एजेंसी। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज (बुधवार) 14वां दिन है। सरकार ने आज सिंघु बर्डर पर किसानों को पहली बार लिखित प्रस्ताव भेजा, जिस पर चर्चा करने के बाद किसान नेताओं ने उसे खारिज कर दिया। किसानों ने ऐलान किया है कि आंदोलन अब और तेज होगा। किसानों ने बीजेपी दफ्तरों, नेताओं का घेराव करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम 12 दिसंबर को दिल्ली-आगरा और दिल्ली-जयपुर हाईवे को ब्लक करेंगे। इससे पहले, मंगलवार को 13 किसान नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह के साथ चार घंटे तक बातचीत चली थी, लेकिन उसमें भी कोई हल नहीं निकल सका था। बैठक के बाद, अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हनन मुल्ला ने कहा था कि बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला।