कृषि विज्ञान केंद्र ने अमृतपुर, अमिया गांवों को लिया गोद
संवाददाता, नैनीताल। ब्लाक के अमृतपुर, अमिया, डहरा, फरसौली व बानना गांवों के काश्तकारों के लिए अच्छी खबर है। कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट ने इन गांवों को गोद लिया है। इन गांवों के काश्तकारों को अब कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से उन्नत किस्म के बीज व पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही समय-समय पर प्रशिक्षण देकर वैज्ञानिक विधि से खेती करने की जानकारी भी दी जाएगी। कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट के प्रभारी डॉ. विजय कुमार दोहरे ने बताया कि ब्लॉक के पांच गांवों को गोद लिया है। इन गांवों के काश्तकारों को मशरूम, वैज्ञानिक विधि से तैयार विभिन्न सब्जियों के बीज व पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही कृषि यंत्र के लिए सब्सिडी भी दिलाई जाएगी। इसी के तहत गुरुवार को अमिया में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान किसानों को उन्नत मक्का, तुरई, भिंडी समेत अन्य सब्जियों के बीज उपलब्ध कराए गये। यहां डॉ. बलवान सिंह, डॉ. तेजवीर सिंह, डॉ. सुधा जुकरिया के अलावा सरपंच लीला महरा, भुवन जीना, मोहन सिंह महरा, कुंवर सिंह, दीवान महरा, गोपाल महरा, रीता, सुमन, मोहनी देवी व जीवंती देवी आदि मौजूद रहे।