श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्ण लीलाओं का हुआ मंचन

Spread the love

राधा-कृष्ण, बासुदेव की मनमोहक झांकियां निकाली
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर घण्डियाल में राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर क्षेत्रीय युवा संगठन समिति घण्डियाल के तत्वाधान में विभिन्न विद्यालयों के सहयोग से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम से पूर्व नन्हें-नन्हें कृष्ण रूप में बच्चों और बासुदेव के रूप में मनमोहक झांकियां निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय महिला मंगल दल, व्यापार मंडल घण्डियाल शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू ने किया। उन्होंने कहा कि मनियारस्यूं क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम की हर तरफ चर्चा होती है। मैं कई वर्षों से स्वयं युवा संगठन समिति से जुड़ा हुआ हूं। मेरा सौभाग्य है कि मेरे क्षेत्र महिलाए युवा शक्ति सभी संगठित होकर इस आयोजन को सफलता पूर्वक आयोजन करते है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से इस क्षेत्र को विशेष पहचान मिली है। कार्यक्रम के अंत में दही हांडी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं और युवा सभी ढोल-दमाऊं की थाप पर झूमे उठे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राइका कासंखेत, राइका पुरिगाडांग, राउमा कन्या विद्यालय घंडियाल, राइका सरस्वती विद्या मंदिर घण्डियाल, हेराल्ड एकेडमी विद्यालय घण्डियाल के अलावा नन्हे-नन्हे बच्चों की फैंसी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर युवा संगठन की ओर से भण्डारे का अयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश ख्रखवाल, जगमोहन डांगी, आरपी नैथानी, रघुनाथ सिंह रावत, अशोक रावत, प्रधानाचार्य विद्या मंदिर संदीप रावत, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, उपाध्यक्ष दिवाकर नैथानी, सचिव विकास कुमार, सांस्कृतिक सचिव सुरजीत पंवार, कोषाध्यक्ष संजय रावत, ग्राम प्रधान घंडियाल श्रीमती पूजा देवी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *