जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गोविंदनगर स्थित गीता भवन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई। मंदिर में कृष्ण, राधा के साथ ही भारतीय सेना की मनमोहक झांकी बनाई गई थी। मंदिर में भगवान शिव की झांकी ने भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।
कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर सुंदर फूल व लाइट से सजाया गया था। मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की दुष्टों का संहार करते हुए, राधा-रानी विग्रह, भगवान द्वारा शंख बजाते हुए व अर्जुन को ज्ञान देते हुए सहित विभिन्न झांकी बनाई गई थी। साथ मंदिर में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर की झांकी भी बनाई गई थी। मंदिर परिसर में धर्म के साथ ही भारतीय सेना का पराक्रम भी देखने को मिल रहा था। मंदिर के पंड़ित राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी की झांकियों के साथ ही मंदिर में शिव तांडव की झांकी भी भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। कहा कि जन्माष्टमी पर महिलाओं व बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। छोटे-छोटे बच्चे कन्हैया के रूप में पहुंचे हुए थे। देर रात तक मंदिर में कार्यक्रम चलते रहे।