चित्रकला प्रतियोगिता में कृतिका रही अव्वल
श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद के सौजन्य से विकासखंड स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें खिर्सू विकासखंड की विभिन्न स्कूलों के 10 से 16 वर्ग के आयु के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए राइंका स्वीत के प्रधानाचार्य जगदंबा प्रसाद डिमरी ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। चित्रकला प्रतियोगिता में राइंका स्वीत की कृतिका ने प्रथम, राइंका स्वीत की प्रिंसी ने द्वितीय और राइंका दिखोल्यूं के आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक डीएस भंडारी और अनीता रावत ने प्रतियोगिता में निणार्यक की भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रवीन बिष्ट, अनीता रावत, अर्चना, जयपाल सिंह गुसांई, शिवानी कठैत, अनिल थपलियाल, राकेश मोहन कंडारी ने सहयोग प्रदान किया। (एजेेंसी)